गोहाना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गोहाना रैली में कहा कि ग्रुप-डी की 30 हजार नौकरियां शीघ्र ही विज्ञापित की जाएंगी। अब तक सरकार 28 हजार से अधिक नौकरियां पारदर्शिता के साथ युवाओं को दे चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्थानांतरण व नौकरियों में दलाल प्रथा को खत्म कर आईटी के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन किया है। सक्षम योजना के माध्यम से युवाओं को 100 घंटे काम के बदले 7500 से 9500 रुपये मासिक मानदेय उपलब्ध करवाकर उनको आगे बढ़ाने की योजना भी लागू की है। कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगारपरक बनने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को भी आईटी के माध्यम से फसल का पूरा उत्पादन मिले व उन्हें सही प्रशिक्षण मिले, इसके लिए सॉइल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किस मिट्टी में कौन सी फसल बोनी है इसकी जानकारी भी देकर किसान को जोखिम मुक्त किया जाएगा। फल-सब्जियों के लिए भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ नारनौल व लोहारू क्षेत्र में ऐसी-ऐसी टेलों पर नहरी पानी पहुंचाया है जहां 30 वर्षों में पहली बार पानी पहुंचा है।