जय हिन्द न्यूज़/जालंधर। बदनाम बाप की चर्चित उद्योगपति से कथित धंधों में सांठगांठ और गलतफहमी की राजनीति में जीने वाले नेता की शह अंततः काम नहीं आती जब हमला लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ पर किया गया हो। ऐसा ही कुछ हुआ जालंधर में बुलंद पत्रकार अजित सिंह बुलंद पर हमले के मामले में मुख्यारोपी के साथ। ताज़ा सूचना मिली है कि पुलिस ने पत्रकार बुलंद पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान मनु कपूर के तौर पर बताई गई है। एसीपी नवनीत सिंह माहल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से ही आरोपी को बचाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। मगर अब उनका कहना है कि इस मामले में और भी वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि गत दिवस पत्रकार बुलंद को रास्ते में घेरकर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर कैमरा और सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। घटना के बाद पत्रकार संगठन और कई गम्भीर पत्रकार अपने अपने स्तर पर पुलिस और सरकार पर दबाव बना रहे थे। यहाँ तक कि पुलिस वालों पर भी नज़र रखी जा रही थी कि वो आरोपी पक्ष के साथ कहीं मिले हुए तो नहीं। उधर, घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी पुलिस और नेता लोगों की जनता जमकर बैंड बजा रही थी। खाकी पर सवाल खड़े होते देख खुफिया रिपोर्ट क्या गई, आरोपियों को बचाने वाले भाग खड़े हुए और आरोपी को मौका पाकर काबू कर लिया गया। वैसे पुलिस आरोपी के सरेंडर करने की बात भी बता रही थी लेकिन बाद में पलट गई।